नगरपालिका में सात करोड़ रुपये से अधिक का भ्रटाचार, अध्यक्ष, सीएमओ समेंत अन्य आठ लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज
नगरपालिका में सात करोड़ रुपये से अधिक का भ्रटाचार, अध्यक्ष, सीएमओ समेंत अन्य आठ लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज
अनूपपुर। ई-नगर पालिका के माध्यम से होने वाले भुगतान को अध्यक्ष और सीएमओ ने मिलकर आफलाइन भुगतान कर दिया था।
बिजुरी नगर पालिका में भ्रष्टाचार की शिकायतों के आधार पर जांच उपरांत प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव ने संयुक्त संचालक को दिए थे। शिकायत के बाद तीन सदस्यीय जांच दल बनाया गया था।
जांच रिपोर्ट के बाद निलंबन आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में नगर पालिका के तत्कालीन अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, सीएमओ मीना कोरी, उपयंत्री नीलेश सिंह, वंदना अवस्थी, मुख्य लिपिक शिव नरेश धनवार, सहायक राजस्व निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी, भंडार प्रभारी राम बिहारी मिश्रा, मस्टर रोल कर्मचारी संजय महतो, विनोद पांडेय, विनोद सोंधिया, लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री एनपी सिंह तथा सर्व शिक्षा अभियान के उपयंत्री रविंद्र यादव शामिल हैं।
साथ ही वंदना अवस्थी, शिव नरेश धनवार, राम बिहारी मिश्रा और प्रदीप द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है। रविंद्र यादव की सेवाएं पूर्व में ही समाप्त कर दी गई थीं। एमपी सिंह पर कार्यवाही के लिए पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा गया है।



