पी एम श्री स्कूल भटगांव कॉलरी मे स्वाधीनता दिवस,15 अगस्त धूमधाम के साथ मनाया गया।


सूरजपुर। पी एम श्री स्कूल भटगांव कॉलरी मे स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त धूमधाम के साथ मनाया गया। ढोल नगाड़े के साथ निकली हर घर तिरंगा रैली एवं प्रभात फेरी पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला भटगांव कॉलरी में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई स्वतंत्रता दिवस के पूर्व जन-जन के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और राष्ट्रध्वज के सम्मान में 14 अगस्त 2025 जागरूकता बढ़ाने के लिए तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें कि देशभक्ति गीत नारे द्वारा हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया एवं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया ढोल नगाड़ों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई एवं एसएमसी के अध्यक्ष आलम साय द्वारा विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया एवं बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों, अभिभावक एवं नगर वासियों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया सभी ने धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े एवं महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती हीरा सिंह, पार्षद महतो, श्रीमती चंदा देवी, मोहम्मद रुस्तम खान, मोहम्मद यूनुस, रामायण प्रसाद कमल, अशोक सिंह हेमंत सिंह, श्रीमती शकीला बानो गीता देवी, शांति देवी, पूनम देवी, नेहा, खुशनुमा ,सालू एवं अन्य नगरवासी,अभिभावक विद्यालय के स्टाफ श्रीमती तनुजा एक्का, गायत्री मिश्रा, अनुराधा सिंह, वंश रूप, उपस्थित थे प्रधान पाठिका श्रीमती कौशल्या सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं सभी का आभार व्यक्त किया।



