
मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां के बांद्रा इलाके में एनसीपी के अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की गई, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन पर 5 से 6 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें से उन्हें तीन गोलियां लगी थीं। उन्हें आनन-फानन में लीलावती अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी को बांद्रा इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से निकलते वक्त खेरवाड़ी सिग्नल के पास तीन गोलियां मारी गई थीं। जैसे ही इस यह खबर पुलिस को मिली, तो तुरंत ही पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि दो लोगों को पकड़ा है।
लीलावती अस्पताल ने की मौत की पुष्टि
दरअसल, पहले खबर आई थी कि बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग के दौरान उन्हें 2-3 गोली लगी थीं, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ही लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ देर बाद ही न्यूज एजेंसी ANI ने लीलावती अस्पताल के हवाले से यह पुष्टि की इलाज के दौरान एनसीपी नेता की मौत हो गई है।
ऑफिस से निकलकर फोड़ रहे थे पटाखे
रिपोर्ट के मुताबिक बाबा सिद्दीकी करीब सवा 9 बजे ऑफिस से निकले थे, और फायरिंग के दौरान वे पटाखे भी फोड़ रहे थे। इस दौरान ही एक कार से आए तीन लोगों ने उन पर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि तीनों ही बदमाशों ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था।