राष्ट्रीय सेवा योजना भटगांव इकाई के द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस।
इस अवसर पर स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

सूरजपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती पुष्पा तिर्की के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियो द्वारा मां सरस्वती, भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े ने किया तथा अध्यक्षता बीजेपी नेता अशोक सिंह ने किया । कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता ने एनएसएस के बारे में विस्तार पूर्वक बताते स्थापना दिवस पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पुराने स्वयंसेवकों को ए प्रमाण पत्र का वितरण व नए स्वयंसेवकों को डायरी बैच का वितरण एवं देसी खेल कितने भाई कितने रुमाल झपटा, राम रावण खेल खेलाया गया।
कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार अफरोज खान ने सम्बोधित करते हुवे कहा की माँ बाप के बाद बच्चों का सबसे बड़ा शुभ चिंतक शिक्षक होते है जिनके मार्गदर्शन से आप सभी अपने जीवन के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अशोक सिंह ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से बच्चों में अच्छे संस्कार और तथा अच्छे नागरिक बनने के गुण पैदा किए जाते हैं, आप सभी अच्छे से पढ़ाई करके विद्यालय का नाम रोशन करें। इस अवसर पर श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयं योजना के द्वारा आपको अनुशासन में रहने का समाज में सच्ची सेवा करने का जो प्रशिक्षण मिलेगा वह आपके जीवन में हमेशा काम आएगा। स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अफरोज खान,देवेंद्र सिंह,मोहन प्रताप सिंह,पप्पू मिश्रा,शशि रंजन सिंह को स्मृति चिन्ह व भेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों,पत्रकारों के संघ के सदस्यो ने छात्रों के साथ मिलकर के सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का जागरूकता का कार्य किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता ने किया। और आभार व्यक्त श्रीमती पी तिर्की के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त छात्र उपस्थित रहे।