खबर हट केजॉबदेश विदेशराज्यव्यापारसरगुजासुरजपुर

CILने कोयला कामगारो का वेतन रोका, विरोध में इंटक HMS एटक BMS सीटू ने किया धरना प्रदर्शन।

कोल इंडिया और उसके सहयोगी कोयला कम्पनी में लगभग 2.33 लाख अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं।

अफरोज खान

सुरजपुर । कोल इंडिया ने अपने कामगारो का वेतन रोक दिया है,जिसके विरोध में श्रमिक संगठन इंटक HMS एटक BMS सीटू ने आज़ देश के सभी कम्पनी मुख्यालय और महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। ज्ञात हो की कोल इंडिया और उसके सहयोगी सात कोल कम्पनी में लगभग 2 लाख 33 हज़ार 867 लोग कार्यरत हैं। जिसने लगभग 16438 अधिकारी और 2 लाख 17 हजार 429 कर्मचारी और मजदूर है। जिन्हे सितम्बर माह का वेतन नहीं मिला है जबकि प्रत्येक माह के एक तारीख को सबका वेतन उनके एकाउंट में आ जाता था।

श्रमिक संगठन के नेताओं का आरोप है की कोयला मजदूरों के 11 वें वेतन समझौता के विरोध में कुछ अधिकारियों के द्वारा जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर स्टे ले लिया गया है जिसकी वजह से मजदूरों का बढ़ा वेतन रोक दिया गया है। वेतन रोकने के स्टे के खिलाफ तथा कोल इंडिया द्वारा मजदूरों व अधिकारियों का सितंबर माह का वेतन रोकने के आदेश देने के खिलाफ आज़ पांच ट्रेड यूनियन इंटक,बीएमएस, एटक,एचएमएस,सीटू के शीर्ष नेताओं के आह्वान पर सभी श्रमिक नेताओं तथा कोयला मजदूरों ने अपने अपने महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया इसी कड़ी में एसईसीएल भटगांव और बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के सामने एक दिवसी धरना और विरोध प्रदर्शन किया तथा कोल इंडिया प्रबंधन के विरोध जमकर नारेबाजी की। अपने भाषण में पांचों श्रमिक संगठन के नेताओं ने आरोप लगाया कि कोयला मजदूरों का 11वें वेतन समझौता की वजह से सीआईएल के कुछ अधिकारियों को भारी तकलीफ हुई और उनके द्वारा लगातार मजदूरों के वेतन समझौता को रोकने का प्रयास किया जा रहा है तथा कुछ अधिकारीयों ने साजिश के तहत अलग-अलग न्यायालय याचिका लगा कर मजदूरों के बढ़े हुए वेतन को कम करने और भुगतान पर रोक लगाने की कोशिश की गई।जो मजदूरों के साथ अन्याय है। साथ ही श्रमिक संगठन के नेताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ कोयला अधिकारी कोर्ट से स्टे लेने में सफल हो गए जिसके पश्चात कोल इंडिया प्रबंधन ने सितंबर माह का वेतन रोक दिया। मजदूरों को सितंबर माह का वेतन नहीं मिला जबकि एक तारीख को वेतन उन्हे मिल जाता था। जिसकी वजह से सभी कोयला मजदूरो में भारी आक्रोश है। मजदूर संगठन की मांग है की कोल इंडिया प्रबंधन जल्द से जल्द मजदूरों का सितंबर माह का वेतन का भुगतान करें नहीं तो आने वाले दिनों में हम सभी मजदूर मिलकर के कोयला उत्पादन बंद करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।

आज एक दिवसी धरना और विरोध प्रदर्शन में श्रमिक संगठन एटक के मनोज पांडे, एकलाख खान,कौशल चंद्रा इंटक के रविंद्र सिंह,संजय सिंह,राजेंद्र सिंह देव एचएमएस के दिलीप मंडल,सतीश तिवारी बीएमसी के संजय सिंह, सुरजन प्रजापति,कमल सक्सेना,संतोष तिवारी सीटू के अजय शर्मा साहित सैकड़ो कोयला मजदूर और कर्मचारी झमाझम बारिश के दौरान महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज को बुलंद किया। धरना प्रदर्शन के बाद श्रमिक नेताओं ने मजदूर हितैषी मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा।

Afroj Khan

प्रधान संपादक रायपुर, छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button