क्राइमखबर हट केराज्यसरगुजासुरजपुर

भटगांव पुलिस ने डेढ़ लाख कीमत का गांजा जब्त करके तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

अफरोज खान सुरजपुर । भटगांव पुलिस ने सात किलो गांजा जिसका बाजार मूल्य डेढ़ लाख रुपए है के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। सरगुजा रेंज के आई जी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के निर्देश पर मादक पदार्थ सप्लाई करने वालों के खिलाफ लगातर कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में एस.डी.ओ.पी. प्रतापपुर अमोलक सिंह के दिशा निर्देश पर ग्राम भ्रमण पेट्रोलिंग पर निकले थे कि मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बंशीपुर से जरही भटगांव की ओर एक होण्डा साईन मोटर सायकल में दो व्यक्ति गांजा को लेकर बिक्री के लिए जा रहे है। सूचना पाकर तत्काल टीम गठित कर जरही शीतला मंदिर के पास पहुंचे थे कि बंशीपुर की ओर से एक संदिग्ध मोटर सायकल जिसमें दो व्यक्ति अपने पास सफेद रंग का बोरी लेकर बैठे थे उन्हे रोककर विधिवत उनके तलाशी लेने पर बोरी में भूरा रंग सेलो टेप से लपेटा हुआ अलग-अलग 07 नग पैकेट मिला। जिसको गवाहों के समक्ष फाडकर देखा गया जो अवैध गांजा था।मोटर सायकल वाहन क्रमांक सीजी 29 ए.एफ. 4666 का चालक रोहित पनिका एवं रूपन कुमार सिंह दोनों ग्राम बंशीपुर से पुछताछ करने पर उक्त गांजा सम्बलपुर उडिसा से लाकर जरही भटगांव में बेचने के फिराक में घूमना बताये। उक्त मादक पदार्थ को वजन कराया गया जिसका वजन 07 किलो 270 ग्राम निकाला । जिसका बजार भाव 1,50,000/- रूपये का है। उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना भटगांव के अपराध क्रमांक 112 / 2023 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव फर्दीनन्द कुजूर उप निरीक्षक अश्विनी पाण्डेय, सहा उप निरीक्षक लालचंद कुजूर, सहा.उप निरीक्षक गुरु प्रसाद यादव, प्र.आर. सुन्दर लाल, पुरन चंद, रविनन्द, शत्रुघ्न पोर्ते, करन सिंह नेताम,आरक्षक मनोज जायसवाल,वाहिद हुसैन,विनोद प्रताप सिंह, संतोष जायसवाल, भोला राजवाडे, रामचंद्र, प्रहलाद पैकरा, विश्वरंजन, प्रभाकर, टेम सिंह, गिरजा भांकर महिला आरक्षक आशा लकडा, प्रिति भगत, हेमा कुमारी लोग सक्रिय रहे।

Afroj Khan

प्रधान संपादक रायपुर, छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button