
अफरोज खान। सरगुजा संभाग में सोमवार की शाम को भूकंप के दो झटके महसूस किए गए । भूकंप की इस साल में ये तीसरी घटना है। कुछ मिनट के अंतराल में दो भूकंप के झटको से पूरा सरगुजा संभाग हिल गया है।सरगुजा संभाग के अंबिकापुर,सूरजपुर, विश्रामपुर,भटगांव क्षेत्र के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस होने की सूचना दी है।भूकंप का सेंटर अंबिकापुर के पास बताया जा रहा है। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.09 आकी गई है। भुकंप का पहला झटका 8 बज कर 4 मिनट पर पर आया तो लोग घरों से बाहर निकल गए और अपने अपने परिचितों की खोज खबर लेने लगे तभी दूसरा भूकंप का झटका 8 बज कर 26 मिनट में आया। लगातार भूकंप के झटको से पूरे क्षेत्र के लोग दहशत में हैं और परेशान हैं। किसी अनजान अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं।



