Worldखबर हट केटेक्नोलॉजीदेश विदेशराज्यसरगुजासुरजपुर

सरगुजा संभाग में भूकंप के 2 झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 आंकी गई।

पहला झटका 8 बज कर 4 मिनट पर तथा दूसरा झटका 8 बज कर 26 मिनट पर आया

अफरोज खान। सरगुजा संभाग में सोमवार की शाम को भूकंप के दो झटके महसूस किए गए । भूकंप की इस साल में ये तीसरी घटना है। कुछ मिनट के अंतराल में दो भूकंप के झटको से पूरा सरगुजा संभाग हिल गया है।सरगुजा संभाग के अंबिकापुर,सूरजपुर, विश्रामपुर,भटगांव क्षेत्र के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस होने की सूचना दी है।भूकंप का सेंटर अंबिकापुर के पास बताया जा रहा है। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.09 आकी गई है। भुकंप का पहला झटका 8 बज कर 4 मिनट पर पर आया तो लोग घरों से बाहर निकल गए और अपने अपने परिचितों की खोज खबर लेने लगे तभी दूसरा भूकंप का झटका 8 बज कर 26 मिनट में आया। लगातार भूकंप के झटको से पूरे क्षेत्र के लोग दहशत में हैं और परेशान हैं। किसी अनजान अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं।

Afroj Khan

प्रधान संपादक रायपुर, छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button