सूरजपुर। दो दशक पूर्व सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक में छ. ग.शासन के द्वारा ग्राम सिरसी,चोपन,रगदा,मसीरा के किसानों की जमीन का अधिग्रहण कर थर्मल पॉवर प्लांट बनाने की आधारशिला धुमधाम से रखी थी।जिसके लिए दो दशक पहले शासन के द्वारा किसानों की सैकड़ो एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई थी तथा पावर प्लांट बनाने हेतु भूमि पूजन पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने किया था। बाद में भाजपा सरकार ने भी उस पावर प्लांट की एक और इकाई को बनाने के लिए भूमि पूजन किया और जमीन का अधिग्रहण किया और अन्त में पूरे प्लांट के निर्माण की योजना को रद्द कर दिया। जिससे किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। तब से वहां के किसान पावर प्लांट नहीं बनने पर उक्त जमीन को किसानों को वापस कराने की मांग क्षेत्र के विकास में सक्रिय व किसानों के हमदर्द संसदीय सचिव व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े से किया कि लगभग दो दशक पहले ग्राम सिरसी,चोपन,रगदा,मसीरा के सैकड़ों एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था और क्षेत्रवासियों को यह आश्वासन दिया था कि यहां पर बहुत बड़ा पावर प्लांट बनाया जाएगा और जिसका शिलान्यास और भूमि पूजन बड़े तामझाम के साथ उस वक्त के मुख्यमंत्री अजीत जोगी और बाद में रमन सिंह ने किया था। पर दो दशक बीत जाने के बाद भी पावर प्लांट नहीं बन सका और भाजपा सरकार ने प्लांट बनाने की योजना को निरस्त कर दिया।किसानों का कहना था कि शासन के द्वारा जमीन अधिग्रहण करने समय उन्हें भी आशा उम्मीद थी कि यहां पर पावर प्लांट बनने से पूरे क्षेत्र का विकास होगा और उनके जीवन में खुशहाली आएगी। पर न पावर प्लांट बना और न ही उनके पास जमीन बची। जिसकी वजह से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण ने पारसनाथ राजवाड़े से कहा कि जमीन अधिग्रहण हो जाने से उनको काफी समस्या उत्पन्न हो गई है।धान बेचने में उनको असुविधा हो रही है, निवास व जाति प्रमाण पत्र बनवाने में भी उन्हें काफी कठिनाई हो रही है। जीवकोपार्जन हेतू जमीन वापस करने की मांग ग्रामीणों ने भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े से किया। ग्रामीणों की तकलीफ परेशानी को देखते हुए भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट के तर्ज पर भैयाथान ब्लॉक के किसानों की जमीन वापसी हेतु मांग किया गया है। उनकी मांग पर तत्काल कार्यवाही शुरू हुईं और आपदा प्रबंधन विभाग के अवर सचिव ने ऊर्जा विभाग के सचिव को विभागीय पत्र जारी करके भैयाथान के उक्त ग्रामों की जमीन जल्द से जल्द किसानों को वापसी करने हेतु अभिमत मांगा है तथा कलेक्टर सूरजपुर को अधतन स्थिति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.