Life Styleखबर हट केबच्चों का कोनाराज्यसरगुजासाहित्यसुरजपुरस्वास्थ
ॐ सांई रक्त दाता समिति के तत्वधान में 13 अगस्त को जरही में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा
सुरजपुर। ओम साईं रक्तदाता समिति के द्वारा 13 अगस्त दिन रविवार को स्व० गोपाल कुमार सूर्यवंशी के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में जरही स्थित मैत्री भवन में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा l समिति के अध्यक्ष भूषण प्रसाद सूर्यवंशी ने रक्तदान शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि इस रक्तदान शिविर में हुए रक्तदान को सिकलिंग तथा थेलेसेमिया के मरीजो के लिए समर्पित किया जाएगा l उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे समिति के द्वारा लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है l समिति के द्वारा कुछ यादगार पल होते है जिनमे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। स्व गोपाल कुमार सूर्यवंशी जो कि समिति के अध्यक्ष के जयेष्ट पुत्र थे जिनका निधन कोविड काल में हो गया था जिनके जन्मदिन तथा पुण्यतिथि पर लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस तरह यदि समाज के लोगो के द्वारा आयोजन किया जाए तो भारत में कभी भी रक्त की कमी नहीं होगी और नहीं रक्त की कमी से किसी मरीज की जान जाएगी यह समाज के लिए एक सन्देश होना चाहिए l