सुरजपुरक्राइममनेन्द्रगढ़/चिरमिरी/सोनहत-भरतपुरराज्यसरगुजा

सूरजपुर मे पुलिसकर्मी तालिब शेख की पत्नी व बेटी की नृशंस हत्या से शहर मे तनाव नागरिक सड़क पर।

गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग, सूरजपुर मे तनाव की स्थिति।

अफरोज खान

सूरजपुर। सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज व 12 वर्षीय बेटी आलिया शेख की नृशंस हत्या से सूरजपुर मे नागरिकों का गुस्सा उबल पड़ा है। गुस्साए नगरवासियों ने नगर बंद का ऐलान कर दिया है। आक्रोश इस कदर बढ़ गया है कि लोगों ने हत्या के संदिग्ध आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। पुलिस और प्रसासन स्थिति को काबू मे करने का प्रयास कर रही है।

 

गौरतलब है कि सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख नगर के रिंग रोड महगवां स्थित किराए के मकान में प्रथम मंजिल पर पत्नी मेहू फैज 38 वर्ष व 12 वर्षीय बेटी आलिया शेख के साथ रहते हैं। रविवार की रात वे ड्यूटी पर थे। रात को वे जब घर पहुंचे तो पत्नी व बेटी गायब थे, घर में चारों ओर खून के छींटे बिखरे हुए थे।

 

किसी अनहोनी की आशंका पर तत्काल उन्होंने अपने आला अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद पत्नी व बेटी की खोजबीन शुरु की गई। इसके लिए पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी भी किया तथा खून लगे एक कार को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और फरार हो गया। प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी का रातभर पता नहीं चला।

सोमवार की सुबह पुलिसकर्मी तालिब शेख की पत्नी और बेटी का शव सूरजपुर नगर से करीब 4 किमी दूर ग्राम पीढ़ा स्थित खेत के नालीनूमा गड्ढे में पड़ा मिला। पत्नी का शव सडक़ के इस किनारे गड्ढे में जबकि बेटी का शव सडक़ के दूसरी ओर गड्ढे में मिला।

Afroj Khan

प्रधान संपादक रायपुर, छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button