राज्यखबर हट के

शिक्षकों ने नम आंखों से सौंपी अपने सहकर्मी साथी के परिजनों को एक लाख संवेदना राशि।

सूरजपुर के शिक्षाकों की अनूठी पहल, अब तक सौंप चुके है 20 लाख की संवेदना राशि।

अफरोज खान

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के शिक्षकों द्वारा चलाई जा रही अनूठी योजना संयुक्त संवेदना। इस योजनांतर्गत विकासखंड भैयाथान के शासकीय प्राथमिक शाला सिरसी में पदस्थ प्रधान पाठक स्वर्गीय विन्ध्येशर कुशवाहा की धर्म पत्नी श्रीमती सुधा कुशवाहा को संयुक्त संवेदना समिति जिला सूरजपुर के तत्वाधान में संचालित संयुक्त संवेदना राशि की एक लाख रुपए का चेक छ. ग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व संयुक्त संवेदना योजना के जिला संचालक सचिन त्रिपाठी के नेतृत्व में दिवंगत शिक्षक के गृह ग्राम दनौली खुर्द में जाकर स्व.विन्ध्येश्वर कुशवाहा की धर्मपत्नी श्रीमती सुधा कुशवाहा को संवेदना सदस्य संधारी देवांगन के हाथों एक रुपये का संवेदना राशि चेक के माध्यम से प्रदान किया गया ।

उक्तताशय कि जानकारी देते हुए समिति के सचिव राधे साहू,सदस्य कुलदीप सिंह, दिल मोहम्मद अंसारी ने संयुक्त रुप से बताया कि इस प्रकार के सहयोग हेतु छ. ग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ सूरजपुर के जिला अध्यक्ष संयुक्त संवेदना समिति के संचालक सचिन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आज से चार वर्ष पूर्व समिति का गठन किया गया था जिसमें संघ के सदस्यों द्वारा ₹500 प्रति शिक्षक प्रतिवर्ष स्वेच्छा से जमा किया जाता है।सदस्यता की अवधि अप्रैल से मार्च तक होती है और अप्रैल में पुनः सदस्यों का नवीनीकरण किया जाता है संयुक्त संवेदना सदस्य के किसी भी शिक्षक साथी की मृत्यु होने पर उसके आश्रित को एक लाख का सहयोग चेक के माध्यम से प्रदान किया जाता है अब तक सूरजपुर जिले में विभिन्न विकास खण्डों में काल कलवित 19 शिक्षक साथियों को संवेदना की राशि प्रदान की जा चुकी है और भैयाथान के स्वर्गीय विन्ध्येशर कुशवाहा के आश्रित उनकी पत्नी को देकर यह संख्या 20 हो गई है ।प्रारंभिक दिनों में संयुक्त संवेदना के शिक्षकों की संख्या हजार से कम थी किंतु इसकी प्रदेश स्तर पर लोकप्रियता को देखते हुए आज संख्या लगभग 2000 से ऊपर हो चुकी है इस पुनीत कार्य एवं अभियान को कई जनप्रतिनिधि एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी सराहना कर चुके हैं और यह अनवरत जारी रहेगी ऐसी उम्मीद की जा रही है ।

संयुक्त संवेदना की राशि प्रदान करने वाले शिक्षकों में जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी, राकेश शुक्ला, गिरवर यादव,मनोज कुशवाहा, भुवनेश्वर सिंह, राधेश्याम साहू,कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह , दिल मोहम्मद अंसारी, अवध बिहारी, संधारी देवांगन, दिलीप साहू , सुग्रीव कुशवाहा, रामेश्वर तिवारी, चंद्र प्रकाश, राज कुमार कुशवाहा, पुरन सिंह, पतराम सिंह,पुष्पराज कुशवाहा सहित अन्य शिक्षक साथी उपस्थित थे।

Afroj Khan

प्रधान संपादक रायपुर, छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button