सरस्वती सायकल योजना के तहत कन्या विद्यालय भटगांव मे 108 बालिकाओं को सायकल वितरित किया गया।

भटगांव। कन्या हायर सेकेण्डरी विद्यालय मे सरस्वती सायकल योजना के तहत 108 छात्राओं को सायकल अतिथियों के कर कमलो से वितरित किया गया। सायकल वितरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि थे नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता अध्यक्षता एस एम डी सी अध्यक्ष आशीष बाजपेई ने किया।विशिष्ट अतिथि के रूप मे बीजेपी प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, बीजेपी जिला मंत्री अशोक सिंह,पार्षद श्रीमती बालो देवी,पूर्व एल्डरमैन मानिक चंद गुप्ता, अफरोज खान,मौजूद थे।
कार्यक्रम मे बच्चियों को सम्बोधित करते हुवे अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने कहा इस विद्यालय मे 18,18 लाख के अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति हो रहा है। शासन की तरफ से लड़कियों को सायकल मिलता है इसका उपयोग करें पढ़े और अपने माँ बाप नाम रोशन करें। बीजेपी प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े ने कहा एक लड़की शिक्षित होती है तो एक पूरा परिवार शिक्षित होता है आप सभी आगे बढ़े। बीजेपी के अशोक सिंह ने कहा की सरस्वती सायकल योजना का शुभारम्भ बीजेपी सरकार मे डॉ रमन सिंह ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया था जिसका फायदा सभी को मिलता है। आशीष बाजपेई ने कहा की आपको सायकल जिस उद्देश्य से दिया गया है उसे पूरा करें और नियमित स्कूल आएं शिक्षित बने।इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती पुष्पा खलखो शिक्षक हरकेश जायसवाल, अरबिंद विश्वकर्मा, सतीश पाण्डेय, तेजकुमार लकड़ा,दिनेश सोनी, विजय गुप्ता,संध्या,लालिता जायसवाल, खुश्बू अम्बास्ट, संगीता भकता,नेहा सिन्हा बीजेपी नेता वीरेंद्र गुप्ता, कमलेश सिंह,महराजिया देवी सहित अभिभावक गण एवम छात्राएं उपस्थित थी।