खेलकूदबच्चों का कोनासुरजपुर

राज्य स्तरीय खेलकूद में संभाग का प्रतिनिधित्व करने वाली छात्रा फूलकुंवर का किया गया सम्मान।

सूरजपुर। बिश्रामपुर क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इरफान अंसारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा रहे तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती एनवति राजवाड़े अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, विजेंद्र लाल जायसवाल संकुल समन्वयक रामनगर, मो.नजीर आलम व मंसूर अंसारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र की पूजन अर्चन के साथ किया गया। कार्यक्रम में छात्रा कु. फूलकुंवर आत्मजा श्री नकुल राम द्वारा 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता अंतर्गत कबड्डी अंडर 14 मिनी बालिका वर्ग में सरगुजा संभाग का प्रतिनिधित्व करने पर सम्मानित किया गया।

विदित हो कि यह प्रतियोगिता बिलासपुर में 21 सितंबर 2024 से 24 सितंबर 2024 तक आयोजित की गई। बालिका वर्ग अंडर 14 मिनी की टीम दल संयोजक शिवभजन सिंह के नेतृत्व में व्यायाम शिक्षक देव साय कोच और व्यायाम शिक्षका श्रीमती अनीता तिर्की मैनेजर की देखरेख में टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में फूलकुंवर को राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में प्राप्त सर्टिफिकेट, कॉपी-पेन व उपहार भेंट किया गया तो वहीं माता श्रीमती मनमेत को गमछा-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इरफान अंसारी जी के सौजन्य से कु. फूलकुंवर को ₹5100 नगद पुरस्कार दिया गया। संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि फूलकुंवर के लिए यह पहला अवसर है जब उसने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग का प्रतिनिधित्व किया। कार्यक्रम पश्चात कटहल पेड़ रोपित कर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक रिजवान अंसारी, श्रीमती एम. टोप्पो, मध्याह्न भोजन सहायिका श्रीमती सुमित्रा राजवाड़े, नान दईया तथा बाल कैबिनेट के मंत्री देव सिंह, अजय विश्वकर्मा, रिंकी राजवाड़े, रूपा विश्वकर्मा, सुनीता राजवाड़े सक्रिय रहे। अतिथियों ने बच्चों संग मध्याह्न भोजन का स्वाद लिया तथा अन्य विद्यालय हेतु इसे अनुकरणीय बताया।

Afroj Khan

प्रधान संपादक रायपुर, छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button