सुरजपुरखेलकूदराज्यसरगुजा

भटगांव में 3.33 करोड की लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने किया

भटगांव में जल्द बनेगा नया अत्याधुनिक जिम, दो सामुदायिक भवन और अन्य निर्माण कार्य।

अफरोज खान

सुरजपुर। नगर पंचायत भटगांव में 3.33 करोड़ रूपए की लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्य का भूमि पूजन समारोह कार्यक्रम का आयोजन सिवारीपारा में किया गया। भूमि पूजन कार्यकम के मुख्य अतिथि थे छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता जिला महामंत्री प्रदीप राजवाड़े एल्डरमैन अफरोज खान पार्षद ओम प्रकाश गुप्ता,मनीष सिंह,सुखदेव राजवाड़े,अभिषेक श्रीवास्तव बीडीसी अनुज राजवाड़े कांग्रेसी नेता गणेश राजवाड़े मौजूद थे।

मुख्य अतिथि विधायक पारसनाथ राजवाड़े के कर कमलों से वार्ड क्रमांक एक मे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 24.50 लाख, वार्ड क्रमांक 2 में सामुदायिक निर्माण कार्य लागत भवन 24.50 लाख, वार्ड क्रमांक 6 में पुष्प वाटिका का उन्नयन कार्य लागत 73 लाख, जिम भवन का निर्माण कार्य लागत 73 लाख,मटन मार्केट का जीर्णोद्धार कार्य लागत 22 लाख, हाट बाजार का उन्नयन कार्य लागत 40 लाख तथा विभिन्न वार्डों में सीसी रोड और नाली का निर्माण कार्य लागत लगभग 60 लाख कुल 3 करोड़ 33 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन संपन्न हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है राज्य में और नगर पंचायत भटगांव में चहुंमुखी विकास हुवा है। जितना काम इस पंच वर्षीय मे हुआ वो पिछले 15 वर्षों में नहीं हुआ था। पूरा नगर पंचायत जगमग हो गया है।हमारी सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ में सड़क,पुलिया, स्कूल, हॉस्पिटल सहित सभी जरूरी कम को करके आम जनता को लाभ दिया है। भूपेश सरकार जब से छत्तीसगढ़ में बनी है किसानों के आय में बढ़ोतरी हुई है। हमारी सरकार ने धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया। गोबर गोमूत्र तक को खरीदा है। किसानों का कर्ज माफ किया,बिजली बिल हाफ किया। मितानिनों का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का होमगार्ड का वेतन में वृद्धि किया। युवाओं के लिए खेलकूद को प्रोत्साहित करने के लिए राजीव मितान क्लब का गठन किया तथा कोई भी भूखा न रहे इसके लिए सभी के लिए राशन कार्ड बना करके सस्ते से सस्ते दर में खाद्यान्न उपलब्ध कराया। ये सब आप सबके सहयोग से हुआ है आने वाले विधानसभा चुनाव में पुनः कांग्रेस को जिता कर आप लोगो तीसरी बार कांग्रेस की सरकार बनाएं।आप सबके विकास के लिए हमारी कांग्रेस सरकार दृढ़ संकल्पित है। इस अवसर पर कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता एल्डरमैन अफरोज खान पार्षद सुखदेव राजवाड़े,अभिषेक श्रीवास्तव महामंत्री प्रदीप राजवाड़े बीडीसी अनुज राजवाड़े ने भी संबोधित किया तथा नगर के विकास के लिए विधायक पारसनाथ राजवाड़े का आभार व्यक्त करते हुए जनता से पुनः उन्हें विधायक बनाने की अपील की।

इस अवसर पर सीएमओ प्रवीण उपाध्याय थाना प्रभारी फार्नानंद कुजूर,यूंका उपाध्यक्ष लालजी राजवाड़े, मनोज साहू,संजीव सिंह, हुकुमचंद,रमेश चौधरी, कन्नीलाल राजवाड़े, मोहनलाल,बजरंगी सिंह,पी पी सिंह,ताहिर राजा,रामजी राम,विक्रांत पांडे,श्याम लाल राजवाड़े,अंबिका राजवाड़े, मुन्ना रंगरेज,संजीव सेठी, प्रदीप गुप्ता,असलम, सरवान जायसवाल,संजय सिंह,मो राजन,संजू गुप्ता, राहुल, दीपक सहित भारी संख्या में वार्ड वासी महिला और पुरुष मौजूद थे।

Afroj Khan

प्रधान संपादक रायपुर, छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button