खबर हट केराज्यसुरजपुर

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए आभार,पत्रकार अधिमान्यता नियम को और सरल किया जाए_पत्रकार अफरोज खान 

सुरजपुर। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ भटगांव ब्लॉक अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार अफ़रोज़ खान ने छत्तीसगढ़ मिडिया कर्मी सुरक्षा विधयेक 2023 को मंजूर किए जानें पर भूपेश सरकार का आभार जताया है। साथ पत्रकार अधिमान्यता नियम को और सरल बनाने की मांग की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल की बैठक में छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किये जाने पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के भटगांव ब्लॉक अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार अफरोज खान ने कहा है कि मीडिया कर्मियों की सुरक्षा,भावनाओं का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है,जिससे शहर सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अपने कर्तव्य निर्वहन करने वाले मीडिया कर्मियों को जल्द ही सुरक्षा कवच मिलेगा। जिससे वह इस जोखिम के काम को और निष्पक्ष तरीके से कर सकेंगे।
उन्होने आगे कहा की मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मामले में रुचि लेकर सुप्रीम कोर्ट के अवकाश प्राप्त जस्टिस श्री आफताब आलम की अध्यक्षता में प्रारूप निर्माण कमेटी बनाई। सुरक्षा विधेयक के मसौदा को लेकर जस्टिस श्री आलम ने रायपुर, जगदलपुर एवं सरगुजा में बैठकें ली थीं। इन तीनों स्थानों में पत्रकार संघ के प्रतिनिधियों से मिल कर पूरे मसौदे को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जो सराहनीय है।
पत्रकार अफरोज खान ने छत्तीसगढ मे पत्रकार अधिमान्यता नियम को और सरल बनाने की मांग की है। जिससे ज्यादा से ज्यादा पत्रकार साथीयों को अधिमान्यता का लाभ मिल सके।

Afroj Khan

प्रधान संपादक रायपुर, छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button