
अम्बिकापुर। (न्यूज़ नेशन डेली) हील द वर्ल्ड फाउंडेशन का आगाज डी.के.सोनी को छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर कार्य करने के कारण मिली बड़ी जिम्मेदारी। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में बीते13 फरवरी को हील दा वर्ल्ड फाउंडेशन की नींव रखी गई।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, श्री ओम जी सोनी डायरेक्टर एस आर ज्वेलर्स, गुजरात प्रेसिडेंट मोहित हिंदुस्तानी, ह्यूमन प्राइड ग्रुप के चेयरमैन डॉ राकेश गोयल, लायंस क्लब के प्रेसिडेंट डॉ गौरव गुप्ता जी, केन्या के डिप्टी अंबेसडर पैट्रिक जी, बीजेपी नेता व फाउंडेशन के जनरल सेक्रेटरी मुकेश वर्मा जी, डॉ रवि कुमार, मिस इंडिया सिमरन आहूजा, छत्तीसगढ़ के प्रेसिडेंट एडवोकेट डी के सोनी जी, मिस यूनिवर्स 2022 हरियाणा शैलजा चौहान, श्री शिव कुमार सोनी, आदि गणमान्य हस्तियां उपस्थित थी।
फाउंडर चेयरमैन सीपी सोनी का कहना है कि उनकी टीम इस सामाजिक संस्था द्वारा समाज सेवा, तथा गरीब, शोषित व पीड़ित व्यक्ति की मदद के साथ-साथ उनको जागरूक भी करना चाहते हैं। वह हर क्षेत्र में जैसे चिकित्सा, शिक्षा ,सांस्कृतिक, गरीब कन्याओं का विवाह, वे मानव अधिकार, कानूनी सलाह आदि सामाजिक उत्थान में कार्य करना चाहते हैं।



